Patna : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर CM नीतीश कुमार और NDA सरकार पर निशाना साधा है. पटना में राजद के प्रदेश कार्यालय में आयोजित पंचायती राज प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “2025 का चुनाव निर्णायक होगा, और इस सरकार को उखाड़ फेंकना है.” तेजस्वी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता अब गांव-गांव जाएं और RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करें और “माई बहिन सम्मान योजना” जैसी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाएं.
तेजस्वी यादव ने इस मौके पर केंद्र और राज्य सरकार दोनों की नीतियों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा, “राज्य में पिछले 20 सालों से NDA की सरकार है, फिर भी बिहार आज भी देश के सबसे गरीब राज्यों में गिना जाता है. प्रति व्यक्ति आय बेहद कम है. बिहार में जनता नहीं, अफसरशाही का राज है.” उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को डराकर काम करने से रोका जा रहा है.
आतंकी हमले में मरे लोगों को दी गई श्रद्धांजलि
सम्मेलन की शुरुआत में तेजस्वी यादव ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं पूरे देश के लिए चिंता का विषय हैं और इसके लिए सरकार को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. इस कार्यक्रम में RJD के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, सांसद संजय यादव और अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे.
तेजस्वी ने नीतीश कुमार को एक बार फिर आड़े हाथों लेते हुए उन्हें “बीमार और लाचार मुख्यमंत्री” कहा और आरोप लगाया कि वे अब राज्य की समस्याओं से पूरी तरह कट चुके हैं. तेजस्वी यादव का यह भाषण 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों का आगाज माना जा रहा है, जिसमें राजद कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश दिया गया है.
Also Read : बिहार की दूसरी और देश की तीसरी अमृत भारत ट्रेन शुरू, PM ने मधुबनी में दिखाई हरी झंडी