खूंटी जिला और पश्चिमी सिंहभूम जिला के सीमावर्ती इलाके में मंगलवार को पीएलएफआइ और सीआरपीएफ के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक महिला व एक पुरूष पीएलएफआइ उग्रवादी मारा गया। सीआरपीएफ 94 बटालियन द्वारा पीएलएफआई नक्सल संगठन के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। सुबह तकरीबन 5.50 बजे पश्चिमी सिंहभूम के गुदरी थाना क्षेत्र के काँटाबन्दाटोली गाँव के पास की पहाड़ी पर डी/94 एवं एफ/94 कंपनी के संयुक्त टीम के साथ पीएलएफआई संगठन के एक बड़े दस्ते के साथ भीषण मुठभेड़ हो गई। पीएलएफआई के खिलाफ यह अभियान सीआरपीएफ को मिली गुप्त सूचना के आधार पर इस इलाके में दिनांक 10 सितंबर की रात में प्रारम्भ किया गया था।
इस अभियान में राज्य पुलिस के तरफ से मनोहरपुर थाना का एक सहायक उपनिरीक्षक एवं रनिया थाना का एक सिपाही भी शामिल थे। सीआरपीएफ अधिकारियों के मुताबिक, मौसम खराब होने के बाबजूद भी इलाके में सर्च अभियान जारी है। वास्तविक सफलता की जानकारी इलाके में चलाये जा रहे सर्च अभियान के समाप्ति के बाद सार्वजनिक की जाएगी। मुठभेड़ के बाद 94 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा चलाये जा रहे सर्च अभियान में ये चीजें बरामद की गई हैं।
– मृत नक्सली(पीएलएफआई) का शव- 02 (01 पुरुष और 01 महिला)
– 9 एमएम कार्बाइन-01
– दोनाली बंदूक- 02
– गोली (9 एमएम और दोनाली)
– मोबाइल फोन-02
– पिट्ठू- 07