Patna : पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत विशंभपुर गांव के पास एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. आज यानी मंगलवार सुबह एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को पीछे से टक्कर मार दी और उसे कुचलते हुए मौके से फरार हो गया. इस दर्दनाक हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त नौबतपुर थाना क्षेत्र के गोनवा गांव निवासी महेश राय के 22 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार उर्फ टिल्लू के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार रोशन कुमार प्रतिदिन बिहटा के फ्लिपकार्ट डिलीवरी सेंटर में काम करने जाता था. घटना के दिन भी वह काम के बाद अपनी नानी को लाने के लिए बिहटा के सिमरी गांव जा रहा था, तभी विशंभपुर मोड़ के पास यह हादसा हुआ.
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन और गांव के लोग मौके पर पहुंचे. शव को सड़क पर रखकर आक्रोशित लोगों ने दो घंटे तक सड़क जाम कर दिया और प्रशासन से आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग की. बिहटा थाना प्रभारी कृष्णा कुमार ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच गई है और फरार वाहन की तलाश की जा रही है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि यातायात व्यवस्था सामान्य की जा सके. फिलहाल पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है और मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही आरोपी वाहन चालक को पकड़ने का आश्वासन दे रही है.
Also Read : सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी के दौरान अचानक मौ’त, जांच में जुटी पुलिस
Also Read : टाटा स्टील के HSM विभाग में हादसा, वेंडर कर्मचारी की मौ’त
Also Read : बाबा साहेब की प्रतिमा हो गयी चोरी, भड़के लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन