JoharLive Teem : झारखंड के गिरिडीह, गोड्डा, गढ़वा और दुमका में हुईं वज्रपात की घटनाओं में रेलवे के इंजीनियर सहित दस लोगों की मौत हो गई। जबकि गोड्डा, गढ़वा और गिरिडीह में तीन-तीन तथा दुमका में एक व्यक्ति की मौत हुई है। धनबाद रेल मंडल के पारसनाथ चेंगड़ो स्टेशन के बीच वज्रपात से जख्मी हुए जूनियर इंजीनियर जावेद कमर की मौत इलाज के दौरान हो गई। वहीं इस हादसे में घायल रेलकर्मी सुधीर मिश्रा और अमित कुमार का इलाज जालान अस्पताल धनबाद में चल रहा है। जावेद नवादा जिले का रहने वाला है। शव को फिलहाल रेलवे अस्पताल में रखा गया है। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं तिसरी बाघमारी गांव के रहने वाले भुनेश्वर राय (22) की जान भी वज्रपात के कारण चली गई। डुमरी में पारो कुमारी (14) ने भी वज्रपात की चपेट आकर दम तोड़ दिया। गोड्डा जिले के मेहरमा के दोगाछी और सुरनी गांव में रहने वाले ताजुद्दीन अंसारी (45), मिथिलेश सिंह (35) तथा ईश्वर मरांडी (पोड़ैयाहाट के हरियारी गांव निवासी) की मौत भी वज्रपात के चपेट में आने से हो गई। वहीं दुमका जिले के जरमुंडी प्रखंड के चोरडीहा गांव में खेत में काम कर रहे किसान ननकू दास (40) की भी वज्रपात से मौत हुई। गढ़वा जिले के कांडी और केतार प्रखंड में सोमवार की दोपहर में वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में अशर्फी मेहता (52), ओम प्रकाश ठाकुर(18) तथा कंचन कुमारी (32) शामिल हैं।
झारखंड में वज्रपात से इंजीनियर समेत 10 लोगों की मौत
Follow on Facebook
Follow on X (Twitter)
Follow on Instagram
Follow on YouTube
Follow on WhatsApp
Follow on Telegram
Previous Articleसड़क हादसे में महिला बैंककर्मी की मौत
Next Article शिवधून के जयकारों से गुंजयमान देवनगरी