धनबाद: धनबाद अंचल में शशीकांत सिंकर और गोविन्दपुर में शशिभूषण सिंह ने आज अंचल अधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया. साथ ही सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करने की बात कही. आपको दें कि धनबाद अंचल में प्रशांत लायक के ट्रांसफर के बाद से पुटकी बीडीओ को पदभार दिया गया था. जिससे अंचल के काम में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
आज दोनों अंचलों में नए अंचल अधिकारी ने पदभार ग्रहण करते ही लोगों की समस्याओं से अवगत हुए और बेहतर कार्य करने का भरोसा दिलाया. हालांकि गोविन्दपुर के पुर्व सीओ रामजी वर्मा के कार्यकाल के दौरान गोविन्दपुर की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. अब देखने वाली बात यह होगी कि नये सीओ अपने पद का कितना सदुपयोग जनता के लिए करेगें .