रांची/पलामू। नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान में पलामू पुलिस को बड़ी सफलता हांथ लगी है. पुलिस ने 10 लाख के ईनामी जोनल कमांडर सीताराम रजवार उर्फ रमन रजवार उर्फ संजय यादव उर्फ गोदराम को झरगडा गांव से सटे झपिया पहाड़ के जंगल से पकड़ा है. बीते देर रात पलामू एसपी रेशमा रमन को मिली गुप्त सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, हुसैनाबाद के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी कर पकड़ा है. पलामू एसपी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि गोदराम की गिरफ्तारी से संगठन को बड़ा झटका लगा है. हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर कई अन्य उग्रवादी मौके से भाग गए है. गिरफ्तार उग्रवादी गोदराम विधानसभा चुनाव 2009 में पोलिंग पार्टी को आईडी ब्लास्ट कर उड़ाने मामले में शामिल था. वहीं, वर्ष 2001 में माली थाना में हथियार लूटने के उद्देशय से 6 पुलिसकर्मी की नृसंश हत्या में भी शामिल था. इसके अलावा झारखंड-बिहार में 50 से ज्यादा मामले दर्ज है.
1. वर्ष 2001 में माली थाना में हथियार लूटने के मकसद से संगठन के द्वारा छः
पुलिसकर्मियों की नृसंश हत्या कर हथियार लूटा गया था.
2. देव औरंगाबाद थाना अंतर्गत एक राजपुत जमींदार को मारने में शामिल थे.
3. मोनबार में चार व्यक्ति दो महिला एवं दो पुरूष को फॉसी देने में शामिल थे.
4. वर्ष 2009 में विधानसभा चुनाव के समय माहुर मोहम्मदगंज थाना अंतर्गत पोलींग पार्टी को आईडी ब्लाष्ट कर उड़ाने में शामिल था.
5. वर्ष 2016 में कालापहाड़ में पुलिस पार्टी वाहन को उड़ाने में शामिल था. जिसमें आईीडी नागेन्द्र यादव के द्वारा लगाया गया था.
6. वर्ष 2017 में कौड़िया विश्रामपुर में टीपीसी से मुठभेड में शामिल थे. जिसमें टीपीसी पार्टी का सोलह सदस्य को मारा गया था.
7. वर्ष 2023 अगस्त सितम्बर माह में मेंन रोड छतरपुर रोड, महुदंड मोड़ से कालापहाड होते हुए महुदंड तक रोड़ निर्माण किया जा रहा जिसके ठिकेदार से लेवी माँगा गया जिसे नहीं देने कारण हाईवा, टैक्टर गाडी का जलाने में शामिल था.
8. वर्ष 2023 में ही लोहबंधा में सत्येन्द्र यादव के खेत में एयरटेल का टावर लग रहा था. जिसमें पूरे संगठन के साथ जाकर लेवी मांगने और लेवी नही देने पर जान से मारने की धमकी देकर काम रोकने की घटना में शामिल था.
9. वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव में हुसैनाबाद थाना, हैदरनगर थाना एवं पाण्डू थाना क्षेत्र में लोकसभा चुनाव बहिष्कार से संबंधित पोस्टर चिपकवाने में शामिल था.
10. वर्ष 2024 में बिनु सिंह का हैदरनगर थाना अंतर्गत सड़ेया से डंडीला तक रोड निर्माण कार्य में लेवी नहीं देने के कारण हाईवा, टैक्टर गाडी को जलाने में शामिल था.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.