बोकारो: जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय में डीएमएफटी मद से बन रहे बहुउद्देश्यीय हॉल एवं क्लासरूम निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण बोकारो जिप अध्यक्ष सुनीता देवी ने किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कार्य की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा है कि कार्य बिल्कुल ही गुणवत्ता रहित कराया जा रहा है. कॉलम खड़े करने के लिए जमीन के नीचे ढलाई दो इंच ही कराया जा रहा है. और तो और, ढलाई कार्य मे इस्तेमाल किया जाने वाला गिट्टी, बालू और सरिया काफी निम्न स्तर का है. उन्होंने बताया कि स्टीमेट की कॉपी मांगने पर बहाना बना दिया जाता है. साथ ही बताया कि संवेदक तो कार्य करके अपना बिल निकाल कर चलते बनेंगे लेकिन इस गुणवत्ता रहित कार्य का खामियाजा यहां पढ़ने वाले बच्चों, शिक्षकों एवं ग्रामीणों को भुगतना पड़ सकता है.

गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने किया था शिलान्यास

वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर संवेदक ने इन सभी बातों को बेबुनियाद बताया है. आपको बता दें कि बीते तीन जुलाई को गोमिया प्लस टू उच्च विद्यालय में डीएमएफटी मद से लगभग तीन करोड़ तीस लाख रुपए की लागत से बनने वाले सोलह कमरे एवं दो अतिरिक्त हॉल का शिलान्यास गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने किया था. शिलान्यास के बाद लोगों में यह आस जगी थी कि नए स्कूल भवन का कार्य गुणवत्तापूर्ण होगा. लेकिन जिप अध्यक्ष के द्वारा कार्य के गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगाते ही ग्रामीण संबंधित विभाग के अधिकारियों को संदेह की नजर से देख रहे हैं.

ये भी पढ़ें:भू-माफिया ने जबरन तोड़ा मकान, पीड़ित परिवार ने लगाई न्याय की गुहार

Share.
Exit mobile version