रांची। विजय दिवस के मौके पर आज अलोक कुमार(निक्की ) पंचायत समिति सदस्य डुमरदगा पंचायत सह भावी जिला परिषद उमीदवार कांके पूर्वी एवम सभी साथियो द्वारा शहीद सीडीएस जनरल बिपिन रावत एवम शहीद साथियों को श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर सैनिक कॉलोनी लालगंज, खटंगा लालगंज के लगभग 200 भूतपूर्व सैनिक ने शिरकत की। अलोक कुमार (निक्की ) ने सभी को शॉल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सीओएल देव, एसपी मिश्रा, एपी साहू, भगवान सिंह, रामेस्वर सिंह और सभी भूतपूर्व सैनिक ने अपना विचार रखा।