रांची: झारखंड के जैप 9 साहेबगंज में पदस्थ डीएसपी नवनीत हेंब्रम ने पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, उनका इस्तीफा अभी तक आधिकारिक तौर पर स्वीकार नहीं हुआ है. सूत्रों के अनुसार नवनीत हेंब्रम आगामी विधानसभा चुनाव में महेशपुर से चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं. नवनीत हेंब्रम ने गृह सचिव को भेजे गए अपने इस्तीफे में कहा कि उनकी नियुक्ति 5 अप्रैल 2013 को हुई थी. हाल के महीनों में व्यक्तिगत और पारिवारिक समस्याओं के कारण वे मानसिक तनाव का सामना कर रहे हैं. इस वजह से अपने पद के दायित्वों का सही तरीके से निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने पुलिस हस्तक नियम 808 के तहत दो महीने पूर्व इस्तीफा देने की बात की है.
सीएम को भी भेजा पत्र
डीएसपी नवनीत हेंब्रम के इस्तीफे की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजा गया है. यह पत्र पाकुड़ जिले के निवासी झालो हांसदा द्वारा लिखा गया है, जिसमें डीएसपी हेंब्रम की ग्रामीणों के बीच अच्छी छवि और उनकी आगामी विधानसभा चुनाव 2024 में महेशपुर से उम्मीदवारी की संभावना की बात की गई है. पत्र में अनुरोध किया गया है कि डीएसपी हेंब्रम को शीघ्रता से सेवा से मुक्त किया जाए ताकि वे चुनावी मैदान में उतर सकें. नवनीत हेंब्रम का इस्तीफा और चुनावी राजनीति में कदम रखने की खबर चर्चा का विषय बनी हुई है.