रांची। खेलगांव थाना से 300 मीटर आगे ट्रक की चपेट में आने से महिला सिपाही की मौत हो गयी। मृतक सोनिका कुजूर बांधगाड़ी में परिवार के साथ रहती थी। जैप 10 में सोनिका कुजूर की नौकरी थी। घटना शुक्रवार देर रात की है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा है। इस मामले में ट्रक नंबर पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। वहीं, पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिवा है।
चालक ट्रक छोड़कर हुआ फरार
पुलिस के अनुसार मृतक महिला सोनिका रात्रि ड्यूटी करने कमांडेंट के आवास जा रही थी। इसी दौरान खेलगांव चौक से आगे होटवार जाने के रास्ते में ट्रक की चपेट में आ गयी। घटना के बाद स्थानीय लोगों को एकजुट होता देख ट्रक चालक मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक सांख्य जेएच05एएल 5875 को जप्त कर लिया है।