रांची : भाजपा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने युवाओं को विचारधारा और एकात्म मानववाद के विषय मे सभी कार्यकर्ताओं को बताया. नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि देश को आज़ादी दिलाने के लिए कई आंदोलन किये गए तथा देश की एकता ,एकात्मता की निष्ठा प्रतिबद्धता के साथ राष्ट्रीय की उन्नति के लिए कार्य करने के लिए आवश्यकता है. नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने आज शुक्रवार भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति बैठक सह मण्डल सशक्तिकरण अभियान प्रशिक्षण वर्ग में बोल रहे थे. कार्यक्रम रांची स्थित धुर्वा मेफेयर बैंकेट हॉल में आयोजित किया गया था. उन्होंने कार्यकर्ताओं से लोकतंत्र में शोषणमुक्त समाज, सर्वधर्म सम्मान, मूल्य आधारित राजनीति, व्याख्या करते हुए सभी को इन विचारधाराओं पर कदम बढ़ाने की अपील की.
भाजपा की रीढ़ है युवा मोर्चा: कर्मवीर सिंह
सगठन महामंत्री कर्मबीर सिंह ने समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि युवा मोर्चा भाजपा की रीढ़ है. जिस तरह किसी भी देश का भविष्य उसका युबा होता है उसी प्रकार युवा मोर्चा भाजपा का भविष्य है. उन्होंने कहा कि मंडल सशक्तिकरण अभियान में 3 वर्षो के किए गए कार्य पर आत्म चिंतन करने की जरूरत है. युवा शक्ति को हर कार्यो के लिए तात्पर्य रहने की जरूरत है, युवा पर सर्वधिक जिम्मेदारी होती है संगठन के कार्यो को पूरा करने की उस के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए. मंडल सशक्तिकरण अभियान में सभी को कार्य करना है और अपने मंडल को सशक्त करना है. भाजयुमो राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अरविंद दमानी ने अपने व्याख्या में टॉप 5 के फ्रेजयल 5 को नरेट करते हुए सभी को संबोधित किया और स्लइड के माध्यम से सभी को इसकी जानकारी दी.
भाजयुमो राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अमनदीप सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव संबंधित कार्यो को निष्पादन करने के बारे में बताते हुए कहा कि भाजपा संगठन की रीढ़ की हड्डी युवा मोर्चा होता है, युवा मोर्चा के युवा अगर मंडल सशक्तिकरण अभियान के तहत मजबूत से कार्य करती है तो पार्टी भी मजबूती स्थिति में होती है. अमनदीप सिंह ने कहा कि जिला स्तर से लेकर मंडल स्तर और बूथ लेवल तक को मजबूत करना निश्चित करना होगा. उन्होंने कहा कि वन बूथ 20 युथ के कार्य के तहत हमे हर बूथ को मजबूत करना है. साथ ही चुनाव संबंधित कार्यो को समय पर करने को कहा, साथ सोशल मीडिया के माध्यम से सभी युवा एक्टिव हो कर केंद्र और उनकी योजनाओं का प्रचार प्रसार करते रहना चाहिए.
भाजयुमो राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य शशांक राज ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं रोजगार के बारे में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को बताते हुए कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में शिक्षा नीति का वादा किया था और उस वादे को भाजपा ने पूरा किया है. उन्होंने कहा कि 34 साल बाद शिक्षा नीति को लाया गया है, ये भाजपा के द्वारा लाया गया है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति को सामाजिक, नैतिक और भावनात्मक क्षमता विकसित करने के मक़सद से बनाया गया है. देश भर के पंचायत,प्रखंड से सुझाव लेकर शिक्षा नीति का समागम किया गया है.
प्रधानमंत्री कहा था कि GDP का 6% प्रतिशत शिक्षा नीति में खर्च किया जाएगा. लोकल और रीजनल भाषा मे पढ़ाई की जा सकेगी. कोडिंग की शिक्षा पर गति दी जाएगी प्राइमरी स्कूल लेवल पर, नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तहत इंडिया युथ रेडी फ़ॉर फ्यूचर फ़ॉर नेशन की नीति को आगे किया गया है. स्किल एजुकेशन, क्वालिटी एजुकेशन, डिजिटल एजुकेशन और कई योजनाओं के तहत शिक्षा नीति को लाया गया है.
भाजयुमो झारखंड प्रदेश प्रभारी विनय जयसवाल के द्वारा युवा मोर्चा के जिला एवं मंडल स्तर कार्यक्रमों की समीक्षा किया गया. साथ साथ उन्होंने पार्टी की कार्यो पर प्रकाश डाला.
बैठक में मनीष दुबे,भूपेंद्र सिंह, सूर्य प्रभात, निशांत कुमार, सत्यदेव मुंडा, पवन पासवान, शौर्य पूजा सिंह, अमित साहू, अस्मित सिंह सेठी, अजात शत्रु, अमन यादव, अमन जायसवाल, प्रियांक भगत, अमिताभ धीरज, राहुल शाहदेव, सुमन सौरव ,अमन यादव, रीतेश सिंह ,अजय भारती, प्रियंक भगत, अमन कुमार, पूनम साहू, अमिताभ सेनापति, रोमित नारायण सिंह सहित कई उपस्थित थे.