अमरावती: अपनी पार्टी वाईएसआर तेलंगाना पार्टी का कांग्रेस में विलय करने वाली वाईएस शर्मिला रेड्डी को आंध्र प्रदेश कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. वाईएस शर्मिला रेड्डी आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन रेड्डी और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वाईएस राजशेखर रेड्डी की बेटी हैं. इस फैसले से भाई और बहन के बीच सियासी संग्राम शुरू हो गया है. कांग्रेस की हाल ही में हुई तेलंगाना पर जीत के बाद से पार्टी ने पड़ोसी राज्य पर अपना दांव खेल कर वाईएस शर्मिला रेड्डी को अध्यक्ष पद पर बैठा दिया है.
कांग्रेस नहीं खोल सकी है खाता
कांग्रेस ने निवर्तमान आंध्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गिदिगु रुद्र राजू को कांग्रेस कार्य समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया है. बता दें कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव एक साथ होने हैं. पिछले दो विधानसभा चुनावों में कांग्रेस आंध्र प्रदेश में एक भी सीट नहीं जीत सकी है. साथ ही देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस पिछले लोकसभा चुनाव में भी राज्य में अपना खाता नहीं खोल सकी थी.
ये भी पढ़ें: ज्ञानवापी मामला : सुप्रीम कोर्ट ने ‘शिवलिंग’ वाली जगह की साफ-सफाई करने की दी इजाजत