धनबाद (झरिया) : बिहार के छपरा से साइकिल से चार धाम की यात्रा पर निकले युवा यू ट्यूबर रूपेश राज ठाकुर के झरिया पहुंचने पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने कतरास मोड़ स्थित भाजपा कार्यालय में पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. जहां रूपेश ने बताया कि उनकी ये भारत भ्रमण यात्रा 22 नवंबर से शुरू हुई है और जिसका समापन वो संभवत देवघर में करेंगे और वो अपने सभी फॉलोअर्स को पेड़ लगाने का संदेश भी देते है. वहीं रागिनी सिंह ने कहा कि पूरे देश में वायु प्रदूषण के बढ़ने के कारण अपने फॉलोअर्स को एक अच्छा संदेश दे रहें हैं. साथ ही साइकिल से पूरे देश के भ्रमण पर निकले रूपेश एक सकारात्मक सोच वाले युवा है और युवा पीढ़ी को उनसे सीख लेनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर साधा निशाना, कहा-रंगदारी मांग व खनिज संपदा की लूट रोकने में सरकार नाकाम