पटना/बेतिया। तमिलनाडु में बिहारियों पर हमले का फर्जी वीडियो बना वायरल करने वाले यूट्यूबर ने कुर्की देख किया शनिवार की सुबह बेतिया जिले के जगदीशपुर थाने में सरेंडर कर दिया। उक्त बात की जानकारी आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नय्यर हसनैन खान ने दी है।
पहले से सात मामले हैं दर्ज
मनीष कश्यप की गिरफ्तारी को लेकर EOU की टीम लगातार दबिश बनाते हुए उसे खोज रही थीं। इस संबंध में EOU के एसपी सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस की दबिश और कुर्की शुरू होते ही मनीष ने सरे़डर कर दिया। उन्होंने बताया कि मनीष के खिलाफ EOU ने टीम मामले दर्ज किए थे जबकि उसपर पूर्व से सात मामले दर्ज हैं।