नई दिल्ली: यूट्यूबर मनीष कश्यप गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. उन्हे मनोज तिवारी ने दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी की सदस्यता दिलाई. बीजेपी में शामिल होने के बाद मनीष कश्यप ने कहा कि हम कल बिहार से मनोज तिवारी के साथ आए थे. उनकी वजह से ही मैं जेल से छूट सका और मेरी जिंदगी के बुरे दिन खत्म हुए. इसलिए मैं बीजेपी में शामिल हुआ. हमें बिहार को मजबूत करना है.
#WATCH | Delhi: YouTuber Manish Kashyap meets BJP national president JP Nadda after joining the party. pic.twitter.com/ldbRgT1HjU
— ANI (@ANI) April 25, 2024
मनीष ने कहा कि लालू परिवार ने बिहार को लूटा और बर्बाद किया. इसलिए, मैं बीजेपी में शामिल हो गया. बीजेपी के साथ मिलकर बिहार को मजबूत करूंगा. मेरे खिलाफ आरोप लगाए गए, लेकिन पटना कोर्ट ने न केवल मुझे जमानत दे दी, बल्कि बरी भी कर दिया. साथ ही मुझ पर लगाया गया एनएसए वापस ले लिया गया. उन्होंने कहा कि सनातन को बदनाम करने वालों और राष्ट्रवाद के खिलाफ लोगों के खिलाफ मेरी लड़ाई जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें: पटना जंक्शन के पास होटल में लगी आग, फंसे लोगों को किया जा रहा रेस्क्यू
ये भी पढ़ें: कांग्रेस के शहजादे मुझे गाली दें रहे, लोगों को इस पर गुस्सा नहीं होना चाहिए: पीएम मोदी