गुमला: पानी मांगने के बहाने घर में घुसे युवकों ने पानी दे रही आठवीं कक्षा की छात्रा की इज्जत तार-तार कर दी. इस बीच घर पहुंचे छात्रा के भाई के दरवाजा खटखटाने पर आरोपी दरवाजा खोलकर भागने लगे. इस पर ग्रामीणों ने दौड़ा कर पकड़ा और लाठी-डंडे से पीटा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. यहां से कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया.
आठवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसके भाई और अन्य रिश्तेदार धान रोपने खेत पर गए थे. वह घर पर अकेली थी. इस बीच सोसो मोड़ निवासी 18 वर्षीय प्रशांत खलखो और 18 वर्षीय विमल लकड़ा पहुंच गए.
छात्रा का कहना है कि आरोपियों ने दरवाजा खटखटाकर पानी मांगा. वह पानी लाने भीतर गई तो दोनों युवक भी घर में घुस आए और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. आरोप है कि इसके बाद दोनों ने इससे गैंगरेप किया. बताया जा रहा है कि प्रशांत कक्षा 11 और विमला कक्षा 12 का छात्र है.
छात्रा ने पुलिस को बताया कि इसी बीच उसका भाई खेत से घर पहुंच गया. उसके साथ अन्य लोग थे. दरवाजा अंदर से बंद था. उसका शोर सुनकर घरवालों ने दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया तो आरोपी गेट खोलकर भागे. दोनों युवक सिर्फ पैंट पहने थे. इस पर लोगों ने दोनों को दौड़ाकर पकड़ लिया.
आरोप है कि गुस्साए लोगों ने रस्सी से बांधकर दोनों आरोपियों को बीच सड़क पर एक घंटे तक लाठी और डंडे से पीटा. इधर सूचना पर गुमला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के चंगुल से दोनों आरोपियों को बचाया. बाद में पीड़िता के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली, दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया. वहीं लड़की का आज गुमला सदर अस्पताल में मेडिकल कराया गया.