रामगढ़। भदानीनगर ओपी क्षेत्र के बरकाकाना – भुरकुंडा रेल लाइन पर चैनगडडा मंडा टांड के समीप पुलिस ने करीब एक 25 वर्षीय युवक का क्षत विक्षित अवस्था में शव बरामद किया है। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
बुधवार की सुबह चैनगडडा के ग्रामीणों ने रेल पटरी पर युवक का शव देखा। इसके बाद इसकी सूचना भदानीनगर ओपी पुलिस को दी गई। भदानीनगर पुलिस और आरपीएफ बरकाकाना की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान शव का धड़ और हाथ इधर-उधर बिखरा हुआ था। रेल पटरी के आसपास कई जगहों पर खून के धब्बे फैले दिखे हैं। संभावना जताई जा रही है कि युवक की मौत ट्रेन से कटकर हुई है। दुर्घटना के दौरान युवक ट्रेन के साथ घिसटता हुआ आगे बढ़ गया। इसके कारण शव क्षत विक्षिप्त हो गया। चौतरफा खून के धब्बे फैल गए। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।