हज़ारीबाग़ : हजारीबाग स्थित कटकमसांडी प्रखंड के पेलावल ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत छड़वा डैम से रविवार को एक युवक का शव बरामद हुआ है. स्थानीय लोगों ने छड़वा डैम में शव को देखा. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक 15 जुलाई से अपने घर से लापता था.
मृतक की पहचान हजारीबाग बड़ा बाजार थाना क्षेत्र के ग्वालटोली मोहल्ला निवासी मोनू शर्मा (24) के रूप में की गयी है. वह सेनेटरी सामान की दुकान में काम करता था. परिजन उसकी काफी खोजबीन कर रहे थे. उसका पता नहीं चल पा रहा था. जिसके बाद मोनू के मामा राजेश शर्मा ने बड़ा बाजार हजारीबाग थाने में गुमशुदगी का सनहा 17 जुलाई को दर्ज कराया था. पेलावल ओपी थाना प्रभारी विकर्ण कुमार ने बताया कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. उसने 15 जुलाई को अपने फेसबुक एवं व्हाट्सएप स्टेट्स पर लिखा कि यह उसका लास्ट पिक्चर है.