धनबाद: सोमवार की सुबह धनबाद-हावड़ा रेलखंड के बरमसिया इलाके में पोल संख्या 268/18 के पास एक युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया. शव मिलने के बाद आसपास के इलाके में स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी (जीविका रेलवे पुलिस) मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त के प्रयास में जुट गई.
प्रारंभिक जांच में क्या आया सामने
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई हो सकती है, लेकिन पुलिस ने मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी रखी है. जीआरपी ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच के विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
Also Read: रांची में विवाहिता की मौत मामले में प्रेमी गिरफ्तार, हत्या का दर्ज हुआ था केस