रांची: बारिश के कारण राजधानी की हालत खराब हैं. ऐसे में रविवार को लालपुर इलाके में पानी की तेज धार में एक युवक बह गया. एक युवक घर लौटने के समय पानी की तेज धार में आने की वजह से बह गया. युवक नगर निगम के वेंडर मार्केट में काम करता था. तेज बारिश के समय ही वह अपने बड़े भाई के साथ वापस घर लौट रहा था. लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसे लेकर रांची के तीन थानों की पुलिस पानी में बहे युवक की तलाश में जुटी है.