क्राइम

माचिस की तीली मांगने पर विवाद, जांघ में मारा चाकू, युवक की मौत

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के के तिमारपुर इलाके में माचिस मांगने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या किये जाने की खबर सामने आयी है. मृतक की पहचान 21 वर्षीय अंशुल के रूप में हुई है. घटना के वक्त अंशुल के साथ उसका दोस्त वरुण मौजूद था. घटना की सूचना मिलने पर तिमारपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. खून से लथपथ हालत में अंशुल को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चश्मदीद दोस्त के बयान के आधार पर पुलिस ने हत्या और धमकी के तहत मामला दर्ज कर कुछ ही घंटों में दो नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, 21 साल का अंशुल अपने परिवार के साथ जगतपुर एक्सटेंशन इलाके में रहता था. घर पर मां और दिव्यांग पिता जोगिंदर हैं. एक बड़ा भाई और एक बहन है. बहन की शादी हो चुकी है. पुलिस जांच में पता चला कि अंशुल, वरुण समेत अपने चार दोस्तों के साथ दो बाइक पर घूमते हुए सबसे पहले मजनूं का टीला पहुंचा. इसके बाद वह तिमारपुर इलाके में पोस्ट ऑफिस गए जहां संजय बस्ती रोड पर किसी ने ऑटो पार्क किया हुआ था.

उस खाली ऑटो में अंशुल और वरुण बैठे बातें कर रहे थे, जबकि बाइक पर सवार बाकी दोस्त चले गए. इसी दौरान दोनों आरोपी नाबालिग वहां से निकल रहे थे. अंशुल को ऑटो में बैठा देख किसी ने माचिस की तीली मांगी. इसी बात पर दोनों ओर से नोकझोंक और गाली-गलौज शुरू हो गई. इसी बीच एक नाबालिग ने चाकू निकालकर अंशुल की जांघ पर मार दिया. हंगामा के बाद दोनों आरोपी वहां से भाग गये. अधिक खून बहने से अंशुल की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस पहुंची.

एसीपी नीरव पटेल की देखरेख में एसएचओ प्रदीप, इंस्पेक्टर पंकज, एसआई मोहित, एएसआई राधे किशन और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की. मंदिर के पास एक फुटेज मिला है. स्थानीय लोगों ने उस फुटेज में दिख रहे एक आरोपी की पहचान की और पुलिस को सूचना दी. फिर कुछ देर बाद एक आरोपी पकड़ा गया. उसकी सूचना पर एक अन्य नाबालिग को भी पकड़ लिया गया. डीसीपी नॉर्थ मनोज कुमार मीणा के मुताबिक, घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी वरुण का बयान दर्ज कर लिया गया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों में से एक पहले भी किसी जघन्य अपराध में शामिल रह चुका है.

ये भी पढ़ें : कंटेनर से हो रही पशु तस्करी देवघर में पलटी, बिहार के तीन तस्कर गिरफ्तार

Recent Posts

  • झारखंड

हेमंत सोरेन कल लेंगे शपथ, झारखंड में नई सरकार का आगाज़

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…

4 hours ago
  • झारखंड

इंडियन डिप्लोमैट का रूस की सोनिया पर आया दिल, बाबामंदिर में रचाई शादी

देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…

7 hours ago
  • देश

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को किया गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री बरामद

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…

8 hours ago
  • झारखंड

कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण का सर्वे पूरा, जल्द शुरू होगा काम

रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…

8 hours ago
  • झारखंड

हेमंत सोरेन ने दिवंगत विधायक पिता को दी श्रद्धांजलि, सोशल मीडिया पर किया भावुक पोस्ट

रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…

8 hours ago
  • झारखंड

हेमंत सोरेन ने शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर अर्पित की श्रद्धांजलि

रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…

9 hours ago

This website uses cookies.