Joharlive Team

रांची : मंगलवार को छठ महापर्व के शुभ अवसर पर छठ घाट की उचित साफ सफ़ाई को लेकर युवा दस्ता का एक प्रतिमण्डल रांची नगर निगम के नगर आयुक्त मनोज कुमार से मिला। इस अवसर पर आशुतोष द्विवेदी एवं बादल सिंह ने छठ घाटों की उचित साफ सफाई की मांग की है। साफ़ सफाई को दुरुस्त व्यवस्था कर शहर के प्रमुख तालाबों की स्थिती से उन्हें अवगत कराया। इस अवसर पर बड़ा तालाब, रिम्स तालाब, जेल तालाब, लाइन टैंक तालाब,तेतर टोली तालाब,बटन तालाब, शाहिद मैदान तालाब,दिव्यांन तालाब आदि राजधानी के सभी छोटे बड़े तालाबों को स्वच्छ करने की मांग की है। तलाबो में जहाँ तहाँ गंदगी ,पानी मे जमी काई, जलकुंभी, आदि विसर्जित की गई प्रतिमाओ के अवशेष आदि वहीं किसी भी तालाब को कोई कब्जा या पैसे लेकर छठ घाट बेचने पर उचित कार्यवाही की मांग की है।साथ ही साथ छठ व्रतियों के लिए टॉयलेट वैन व स्नान कक्ष का नवनिर्माण की भी मांग की है। इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि साफ सफाई के साथ नगर निगम की टीम पूरी तरह से अस्वस्थ है।नगर निगम के 200 से ज्यादा सफाईकर्मी को लगाया गया है।साथ ही साथ सुपरवाइजर व जोनल सुपरवाइजर को भी निर्देश दे दिया गया है। युद्धस्तर से छठ घाटों की सफाई कराई जाएगी।छठ से पहले तक राँची के सभी छठ घाट श्रद्धालुओं को तैयार मिलेंगे। इस अवसर पर बादल सिंह , आशुतोष , राजीव रंजन,अमित कुमार, गौरव अग्रवाल, मयंक सोनी,आयुष,राहुल सोनी समेत कई लोग उपस्थित थे।

Share.
Exit mobile version