भागलपुर : जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि जपतैली गांव के समीप मंगलवार की देर रात को अपने खेत की रखवाली करने जा रहे सुजीत यादव (23) को कुछ अपराधियों ने जबरन रोका और उसे गोली मारकर घायल कर दिया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे घायलवस्था में नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि इस घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस सिलसिले में पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। उक्त युवक की हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने घंटों सड़क जाम कर दिया। बाद में मौके पर पहुंचे नवगछिया के पुलिस उपाधीक्षक दिलीप कुमार ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त कराया।