Joharlive Desk
बेगूसराय। बिहार में बेगूसराय जिले के सिंघौल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने घर से बुलाकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि इटवा गांव निवासी प्रमोद कुमार को मंगलवार की देर रात किसी ने फोन कर घर से बाहर बुलाया। इसके बाद अपराधियों ने इटवा मोड़ पर प्रमोद कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।