Bihar : Birthday Party का जश्न खून-खराबे में बदल. यह घटना आरा जिले के टाउन थाना क्षेत्र के बाबू बाजार स्थित होटल के पास की बताई जा रही हैं. पार्टी में हुए विवाद के कारण एक युवक पर फायरिंग कर दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिवार वालों ने जल्दी से पहले आरा सदर अस्पताल लेकर गये, फिर प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया.
घायल युवक की पहचान सिद्धनाथ चौरसिया का 18 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार के रुप में हुई है. घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही, टाउन थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल पहुंच गए. पुलिस को देख वहां मौजूद लोग आक्रोशित हो गए और दोनों के बीच नोक-झोंक भी हो गई. जिससे सदर अस्पताल में काफी हो-हागम भी शुरू हो गया.
एएसपी परिचय कुमार ने कहा कि
बर्थडे पार्टी के दौरान खाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें गोली चली है. इस फायरिंग में आशीष कुमार घायल हो गए हैं. गोली किसने और क्यों चलाई, अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.
Also Read : राजधानी में मोबाइल चोर गिरोह का खुलासा, एक अरेस्ट
Also Read : Online जमीन रजिस्ट्री और रिकॉर्ड में अब नहीं होगी दिक्कत… जानिये क्यों
Also Read : मिथिला को मिली पहली महिला DIG
Also Read : BREAKING : सदर CO घूस लेते गिरफ्तार