जामताड़ा: जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में धांधली और विवादित परिणाम जारी होने के विरोध में भाजयुमो ने झारखंड सरकार का पुतला दहन किया. जिलाध्यक्ष कुणाल सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार ने बाहरी युवाओं और नेताओं के रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाया है, जिससे झारखंड के हजारों छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ गया है. उन्होंने सीबीआई जांच की मांग करते हुए युवाओं के हित में सड़क से सदन तक लड़ाई जारी रखने की बात कही. प्रदर्शन में कई भाजपा और भाजयुमो नेता मौजूद रहे.