रांची : मैं दिनेश कुमार, हैदर अली राेड का रहने वाला हूं। मुझे अब इस दुनिया में जीने का मन नहीं है, क्याेंकि मेरे अंदर की इच्छा काे मार दिया गया है। इसके जिम्मेदार दाे लाेग हैं। एक मेरी बाबू और दूसरा युवक……. उर्फ …… जिसका माेबाइल नंबर …….. है। ये दाेनाें मेरी माैत के जिम्मेदार हैं और मुझे अब इस दुनिया में नहीं जीना है।
दरअसल, यह काेकर के हैदर अली राेड में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवक दिनेश ने आत्महत्या करने से पहले लिखा। उसने शनिवार की देर रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह मूल रूप से बिहार के वैशाली जिला के लालगंज स्थित तिवारी टाेला का रहने वाला था। पुलिस ने मृतक के कमरे से सुसाइड नाेट जब्त कर लिया है। इसके साथ एक लव लेटर भी मिला है।
पुलिस ने सुसाइड नोट और मोबाइल जब्त किया
मृतक के भाई मुकेश कुमार ने दिनेश पढ़ने में काफी तेज था। स्नातक में उसने 82% अंक प्राप्त किया था। वह यूपीएसी की तैयारी कर रहा था, लेकिन मोहल्ले की एक लड़की के प्रेम में था। उसी से धोखा मिलने पर उसने सुसाइड कर लिया। वहीं पुलिस ने मौके से दिनेश के मोबाइल को भी कब्जे में लिया है। अब प्रेमिका व युवक से भी पूछताछ करेगी।