Joharlive Team
रांची । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर युवा शक्ति द्वारा रांची पहाड़ी मंदिर परिसर के निचली क्षेत्र में पौधारोपण किया गया और यह निर्णय लिया गया कि अलग-अलग दिनों में अलग-अलग स्थानों पर पौधारोपण किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने 6 गज की उचित दुरी बनाकर कार्यक्रम किया। भारतीय जनता पार्टी के कार्यसमिति सदस्य रजनीश पाण्डेय ने कहा कि जिस तरह लोग पेड़ो की कटाई कर रहे हैं इससे यह स्पष्ट होता है कि अाने वाले समय में लोगों को साँस लेने में तकलीफ़ होने वाली है क्योंकि प्रकृति के साथ खिलवाड़, मनुष्यों के लिए घातक सिद्ध होता है उधर भारतीय मानवाधिकार एसोसियेशन के नितीश भारद्वाज ने कहा कि जिस तरह राँची पहाड़ी मंदिर की मिट्टी दिनों-दिन ध्वसत होते जा रही है इसका असर मंदिर के ऊपरी हिस्से पर भी पड़ेगा और जिस तरह पेड़-पौधों की स्थिति खराब होती जा रही है जिसे पर्यावरण में क्षति होने की संभावना होगी।अत: इस पर गंभीरतापूर्वक ध्यान देना अावश्यक है। अत: सभी भक्तों और पहाड़ी मंदिर विकास समिति से निवेदन है कि मंदिर परिसर में नए-नए पौधे लगाए जाएँ और मिट्टी के अस्खलन को रोका जाए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रजनीश, नितीश, सतीश, अनीश, राजभर, रिशव अग्रवाल, तनुज़, अवनिश पाण्डेय अादि उपस्थित थे।