रांची: झारखंड की राजधानी रांची के नगड़ी थाना अंतर्गत एडचोरो रेलवे क्रॉसिंग के पास सासाराम एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान रातु थाना अंतर्गत बाजपुर के रहने वाले रामकिशोर के 20 वर्षीय बेटे अरुण गोप के रूप में की गई है. सूत्रों के मुताबिक, यह हादसा 11:30 बजे के आसपास हुआ. बताया जा रहा है कि युवक हादसे के बाद रेल से घसीटता हुआ कई किलोमीटर दूर तक एडचोरो से पिस्का नगड़ी तक चला गया. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.