कोडरमा। कोडरमा जिले में हुए दो सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मंगलवार की देर शाम सतगावां थाना अंतर्गत राजाबार के समीप बाइक से गिरकर एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतक की पहचान उमेश कुमार ( 30 ) के रूप मे हुई है। वे कृषक मित्र थे। जानकारी के अनुसार युवक बाजार से घर की तरफ जाने के दौरान घर के समीप ही बाइक से अनियंत्रित होकर गिर गया। पहले उसे सतगावां स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज करके सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दूसरी घटना में मंगलवार रात करीब दस बजे तिलैया थाना अंतर्गत बाईपास में वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में प्रमोद कुमार ( 22 ), अर्जुन कुमार (20 ) और बबलू कुमार (25 ) सभी करमटाड गझंड़ी के रहने वाले हैं। बाइक से तीनों बरही से घर की तरफ आ रहे थे। तिलैया बाईपास के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। कोडरमा सदर अस्पताल में इलाज करके प्रमोद कुमार को गंभीर देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया।