JoharLive Team
पटना। बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित एक युवक की मौत हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने आज यहां मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित सैफ अली (38) का पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा था, जहां कल उसकी मौत हो गई। वह खाड़ी देश कतर में काम करता था और वहां से बिहार आया था। बिहार में इस वायरस के संक्रमण से हुई यह पहली मौत है।
श्री कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित सैफ अली बिहार के मुंगेर जिले का रहने वाला था और वह कतर से बिहार आया था। वह एम्स में किडनी रोग के इलाज के लिए भर्ती हुआ था और उसका लगातार डायलिसिस किया जा रहा था। लेकिन, रक्त के नमूने की जांच में वह इस वायरस से संक्रमित पाया गया। उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।
वहीं, पटना एम्स के अधीक्षक सीएम सिंह ने बताया कि सैफ की मौत शनिवार सुबह 10 बजे हो गई थी। उन्होंने बताया कि मृतक का शव कल ही उसके परिजनों को सौंपा जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि पटना के राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीच्यूट (आरएमआरआई) में दो मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इनमें से एक सैफ की मौत भी हो गई है। वहीं, दूसरा मरीज नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (एनएमसीएच) में भर्ती है। इलाजरत मरीज स्कॉटलैंड से बिहार आया है।
देश में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 329 मामले सामने आए हैं, जिनमें से पांच की मौत हो चुकी है। संक्रमित 300 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है जबकि 23 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। वहीं, यह वायरस दुनिया के 170 से अधिक देशों के 305046 लोगों को संक्रमित कर चुका है, जिनमें से 13029 की मौत हो चुकी है।