देवघर: में दुमका जिला के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव से अपहृत 25 वर्षीय युवक को पुलिस ने तपोवन के किसनीडीह गांव के पास झाड़ी से घायल अवस्था में बरामद किया है. जानकारी के अनुसार, कुश चौधरी नाम का युवक बीती शाम साढ़े पांच बजे अपने घर के पास टहल रहा था, तभी बिना नंबर की एक चार पहिया गाड़ी पर सवार पांच लोगों ने उसे जबरन गाड़ी में बैठा लिया और मारपीट की। युवक के परिजनों ने मामले की जानकारी सरैयाहाट थाने को दी. पुलिस ने कुश के मोबाइल का लोकेशन ट्रैक कर मोहनपुर पुलिस से संपर्क किया. इसके बाद, युवक को तपोवन के पलाश जंगल से सुरक्षित बरामद कर लिया गया. हालाँकि, पुलिस के पहुंचने से पहले सभी आरोपी फरार हो चुके थे. युवक ने बताया कि अपहरण के दौरान बदमाशों ने उसके परिवार से फोन पर पैसे मांगने की कोशिश की. उसने यह भी कहा कि वह सभी अपराधियों को पहचानता है और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.