देवघर : देवघर के सीमावर्ती सिमुलतला कल्याणपुर गांव में संदिग्ध हालत में एक युवक की मौत हो गई. मृतक का नाम सहाय पासवान है. घरवालों के मुताबिक, शुक्रवार देर रात वह अचानक घर से लापता हो गया. परिजनों ने युवक के मोबाइल पर कॉल किया तो कुएं के चबूतरे पर उसका मोबाइल मिला. घरवालों ने पानी में झांक कर देखा तो युवक को वहां पाया. आनन-फानन में घरवालों ने कुएं में कूद कर युवक को निकाला और इलाज के लिए चांदन ले गए. लेकिन हालत नाजुक देख उसे देवघऱ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इसके बाद रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. देवघर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

Also Read: छेड़छाड़ से तंग आकर किशोरी ने कर ली खुदकुशी, पुलिस ने आरोपी हसन खां को दबोचा

क्या है पूरा मामला

मृतक के भाई बुलेट पासवान ने बताया कि सहाय पासवान शुक्रवार शाम को घर से निकला था. जब रात तक घर नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू की. उसके मोबाइल पर कॉल किया तो रिंग हो रहा था. घर की छत पर चढ़कर उसके मोबाइल पर दोबारा कॉल किया तो कुएं के पास से मोबाइल की घंटी सुनाई दे रही थी. वहां जाकर देखा तो कुएं के पास उसका चप्पल और मोबाइल दोनों पड़े थे. वहीं पानी में झांक कर देखा तो सहाय उतराता हुआ नजर आया. जब घरवालों ने पानी से निकाला तो वह अचेतावस्था में था. लेकिन देवघर ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. आत्महत्या की आशंका जताई जा रहा है. मृतक अपनी पीछे 14 माह का बच्चा समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गया है. घटना को लेकर घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Also Read: संताल परगना कबड्डी टीम ने 13वीं बार स्वर्ण पदक जीता, खिलाड़ियों को मिला सम्मान

Share.
Exit mobile version