धनबाद: जिले के मैथन ओपी क्षेत्र अंतर्गत मैथन क्लब में 30 अप्रैल को शादी के पार्टी में चाकूबाजी में घायल कमलपुर निवासी विश्वजीत महतो (25) की मौत हो गई. बता दें कि घायल विश्वजीत को जेपी अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस से दुर्गापुर ले जाया जा रहा था. इसी  दौरान गोविंदपुर में उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने शव को लेकर डीवीसी बीपी नियोगी अस्पताल पहुंचा. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. शुक्रवार की शाम को मृतक के परिजन व स्थानीय ग्रामीणों ने शव को लेकर मैथन ओपी पहुंचे और जमकर हंगामा किया. मृतक के परिजनों का कहना है कि घटना के चार दिन हो जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया.

ग्रामीण  मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की कर रहे मांग

वहीं ग्रामीण मुख्य आरोपी की गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. बता दें कि पुलिस ने एक आरोपी वरुण शर्मा छत्तीसगढ़ निवासी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक 30 अप्रैल को राहुल पासवान की शादी की पार्टी थी. उसने पार्टी में अपने विश्वजीत महतो, दुर्गापुर निवासी आकाश उर्फ सोंटी, वरुण शर्मा को बुलाया था. शादी पार्टी में सभी दोस्तों ने शराब पीने के बाद डीजे साउंड पर नाचने लगे. इसी दौरान किसी बात पर आपस में विवाद हो गया और विश्वजीत पर चाकू से प्रहार कर दिया. घायल हालत में विश्वजीत ने वीडियो जारी कर कहा था कि सभी युवक राहुल के दोस्त थे. राहुल ने ही बुलाकर चाकू मरवा दिया. इस संबंध में विश्वजीत महतो के पिता दक्षिण महतो ने मैथन ओपी में आकाश उर्फ सोनटी व वरुण शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. गुरुवार की रात मैथन पुलिस ने वरुण शर्मा को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया.

Share.
Exit mobile version