जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) से सटे डिमना लेक में नहाने के दौरान एक युवक की डूबकर मौत हो गई । युवक की शिनाख्त टेल्को थाना क्षेत्र के आजादबस्ती के रहनेवाले रोहित सिंह (27) के रुप में की गई है।
जानकारी के अनुसार रोहित अपने साथियों के साथ नववर्ष शोभा यात्रा में शामिल होने मानगो गया था।उसी बीच वह अपने साथियों के साथ नहाने के लिए डिमना लेक चला गया। तभी वह डिमना लेक में नहाने के दौरान गहरे पानी में चला गया। इस बीच उसके साथियों ने बचाने की भरपूर कोशिश की, यहां तक कि रोहित को तत्काल डैम से बाहर भी निकाल लिया गया। उसे इलाज के लिए साथी एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना से घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है।