बगहा : बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र में सोमवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि धर्मकता चौक के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 727 पर तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे एक युवक को कुचल दिया। इस घटना में युवक की मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि मृतक युवक की पहचान धर्मकता गांव निवासी बाबूलाल कुशवाहा के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने कार चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है।