गिरिडीह: एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान विक्की गिरि (23 वर्ष) के रूप में हुई है. वह बगोदर थाना क्षेत्र के खटैया गांव का रहने वाला था. घटना की सूचना मिलते ही सरिया पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई है. इधर, घटना की सूचना मिलने पर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह, भाकपा माले नेता धीरन सिंह भी घटनास्थल पहुंचे और घटना का जाएजा लिया.
विधायक ने घटना को दुखद बताते हुए परिजनों की हिम्मत बंधाई. जानकारी के अनुसार विक्की गिरि बाइक पर सवार होकर अपने घर खटैया से सरिया की ओर जा रहा था. इसी दौरान यह हादसा हुआ. घटनस्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बाइक अनियंत्रित होकर रोड किनारे एक पेड़ से टकरा गई. इससे विक्की को माथे में गंभीर चोट लग गई. इससे घटना स्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया. इधर घटना के बाद पीड़ित परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया है. बताया जाता है कि मृतक के दो छोटे बच्चे भी हैं.