बोकारो: बेरमो रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में कानीडीह ग्राम के निवासी लाल कुमार मुरमू की मौत हो गई. लाल कुमार मुरमू सिलाई सामग्री लेकर लौट रहे थे इस बीच अज्ञात ओमनी वैन की चपेट में आ गए. घटना के बाद ओमनी वैन चालक वाहन लेकर फरार हो गया. इस घटना के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने सड़क जाम कर दिया. गांधीनगर थाना प्रभारी पिंटू कुमार महथा, बेरमो इंस्पेक्टर रोहित कुमार सिंह और बेरमो अंचलाधिकारी संजीत कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. घटना की जानकारी मिलने पर बेरमो विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह ने मृतक के परिवार को 50 हजार रुपए की सहायता प्रदान की. इसके अलावा प्रशासन की ओर से 10 हजार रुपए अंतिम संस्कार के लिए दिए गए. अंचलाधिकारी संजीत कुमार सिंह ने आश्वासन दिया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफआईआर की कॉपी मिलने के बाद मृतक की पत्नी को हिट एंड रन मुआवजा के रूप में 4 लाख रुपए, विधवा पेंशन, अबुआ आवास और बच्चों की मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही, ओमनी वैन की खोजबीन भी की जाएगी. मुआवजा व अन्य आश्वासन मिलने के बाद रात्रि 8:30 बजे मृतक का शव सड़क से उठाया गया और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू की गई.