कोडरमा : तिलैया डैम ओपी क्षेत्र के डीवीसी टरबाइन साइड में नहाने के दौरान डूबने से रविवार को आर्यन कोचिंग सेंटर के संचालक की मौत हो गई। संचालक अपने फुफेरे भाई के साथ यहां नहाने गए थे और इसी दौरान यह हादसा हुआ।
मृतक की पहचान नवादा के नादरीगंज निवासी संजीव कुमार के रूप में की गई है। संजीव कुमार अपने फुफेरे भाई अंशुमन कुमार के साथ रविवार को नहाने गए थे। नहाने के दौरान संजीव कुमार गहरे पानी में डूब गए।
डूबने के बाद उनके फुफेरे भाई ने अगल-बगल के लोगों को बताया, जिसके बाद संजीव का शव पानी से बाहर निकाला गया और इसकी सूचना तिलैया डैम ओपी प्रभारी विशाल पाण्डेय को दी गई। संजीव कुमार अपनी पत्नी व दो बच्चे के साथ तिलैया में रहकर कोचिंग चलाते थे।