पटना: खगड़िया जिले के परबत्ता नगर पंचायत अंतर्गत करना गांव निवासी 17 वर्षीय आदित्य कुमार का शव गंगा नदी से बरामद किया गया. आदित्य दिवाली के दिन गंगा स्नान करने के लिए घर से निकला था, लेकिन जब वह देर शाम तक वापस नहीं लौटा, तो परिजनों की चिंता बढ़ गई. जब परिजन घाट पर पहुंचे, तो उन्होंने युवक की चप्पल और मोबाइल नदी किनारे पाया, जिससे यह आशंका जताई गई कि वह नहाने के दौरान डूब गया. शुक्रवार सुबह, प्रखंड आपदा मित्र के जवानों की मदद से उसका शव गंगा की उपधारा से निकाला गया. परिजनों में कोहराम मच गया, और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया.
आदित्य भागलपुर जिले के नवगछिया के धरहरा गांव निवासी संजीव कुमार सिंह का पुत्र था. वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था और अपनी मां के निधन के बाद अपने ननिहाल में पल-बढ़ा. हाल ही में उसने मैट्रिक की परीक्षा पास की थी और आगे की पढ़ाई वहीं जारी रखी थी. घटना के दिन, जब परिजनों ने आदित्य को खोजने की कोशिश की, तो उन्हें उसकी साइकिल, कपड़े और मोबाइल घाट किनारे मिले. सूचना देने के बाद भी अंचल प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिली. अंततः, परिजनों के मान-मनौव्वल के बाद आपदा मित्रों ने खोजबीन शुरू की और दो घंटे की मेहनत के बाद आदित्य का शव बरामद किया.
गुमला: जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां गुमला-थामा क्षेत्र के अंजान-हिरनाखांड जंगल…
रांची: झारखंड में नई सरकार में मंत्री पद के लिए कांग्रेस विधायकों की सक्रियता तेजी…
Road Accident : उत्तर प्रदेश में कन्नौज के तिरवा क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे…
रांची: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा रांची के डॉ इश्तियाक को आतंक फैलाने की…
लातेहार : 15 लाख का इनामी माओवादी छोटू खरवार मारा गया. आपसी लड़ाई में मारा…
This website uses cookies.