लोहरदगा : लोहरदगा-रांची मुख्य पथ में सदर थाना क्षेत्र के हिरही जोबला टोली गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। इस दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सड़क पर एकत्रित होकर रोष जताया। इस दुर्घटना में मृत युवक नूरहसन अंसारी का शव घटनास्थल पर काफी देर तक पड़ा रहा। बताया जाता है कि मृत युवक क्षेत्र में घूम-घूमकर आचार बिक्री का काम करता था। बताया जाता है कि सदर थाना क्षेत्र के ओयना गांव निवासी नूरहसन अंसारी (35 वर्ष) हिरही जोबला टोली में साइकिल से घूमकर आचार की बिक्री करने गया था।
इसी दौरान वहां से गुजर रहे किसी अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और आए दिन हो रही इस प्रकार की घटना को लेकर लोग पुलिस-प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। साथ ही मृतक के स्वजनों के लिए मुआवजे की मांग भी की जा रही थी। सड़क दुर्घटना में युवक की मौत की सूचना मिलने के बाद उसके स्वजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मृतक ओयना गांव का दामाद बताया जा रहा है, जो यहीं पर रहकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। हालांकि वह मूल रूप से कहां का रहने वाला था, यह स्पष्ट नहीं हो सका है।