लखीसराय। बिहार में लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि घोंगसा गांव निवासी रविंदर सिंह (35) मॉर्निंग वॉक कर रहा था, तभी सिकंदरा-लखीसराय मुख्य मार्ग पर ट्रक की चपेट में आ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया।
सूत्रों ने बताया आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के निकट शव को रखकर सड़क जाम कर दिया है। पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।