गिरिडीह : जिले के पीरटांड थाना क्षेत्र के बिशुनपुर पंचायत स्थित धावाटांड़ के पास बालू लदे ट्रैक्टर के चपेट में आने से 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना शनिवार देररात हुई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर रविवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। मरने वाले युवक की पहचान मोनाटांड़ निवासी उपेंद्र टुडू के रूप में की गई। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है।
घटना की सूचना मिलते पर पीरटांड़ पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। घटना के बाद चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया। थाना प्रभारी पवन सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है।साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल ट्रैक्टर के मालिक का पता नहीं चल सका है।
कुछ लोग वाहन को हरलाडीह पंचायत का बता रहे हैं। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता ने बताया कि बेटा जरूरी काम से घर से बाहर गया हुआ था। जब वह बहुत देर तक घर नहीं लौटा तो परिवार के लोगों को चिंता होने लगी। इसी बीच बेटे के दुर्घटना की सूचना मिली। परिवार ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की। रविवार को आगे की कार्रवाई के लिए पीड़ित परिवार थाने पहुंचा हुआ था।