रामगढ़ : चैनगडा ओवरब्रिज रेलवे ट्रैक पर सोमवार को एक युवक की लाश बरामद की गई है। युवक की पहचान नयानगर बरकाकाना CCL कॉलोनी निवासी रोहित प्रसाद बरियार के रुप में हुई है। पिता का नाम त्रिपुरारी प्रसाद बरियार है। उसकी उम्र करीब 23 वर्ष थी। बताया जा रहा है कि मरने वाले युवक की आवाज में 3 वॉइस मैसेज बड़े भाई के मोबाइल पर मिला है। इसमें युवक दावा कर रहा है कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। वह बुरी तरह फंस गया है। उसके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं हैं।
मैसेज में वह बोल रहा है कि “ये लोग मां को उठा लेंगे। परिवार की पूरी इज्जत चली जाएगी। हम लोगों के पास कोई सबूत नहीं है। यह सब मेरी वजह से होगा। हम लोगों के पास पैसे नहीं हैं। हम लोग केस भी नहीं लड़ पाएंगे। घर का दरवाजा बंद रखना। सबका ख्याल रखना। घर में चाकू रखना। अकेले दरवाजा नहीं खोलना।” युवक यह भी कह रहा है कि वह मरना नहीं चाहता लेकिन इसके अलावा कोई रास्ता नहीं है। वह मार जाएगा तो सबकुछ खत्म हो जाएगा। वह अपनी आत्महत्या को लोकेशनल भी बता रहा है। यह भी दावा कर रहा है कि वह ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर रहा है। परिवार के लोग मौत के बाद किसी तरह का हंगामा नहीं करें। इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है।
शव को भदानीनगर पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । मृतक युवक के बड़े भाई ने बताया कि वह खुद पढ़ाई करता था और छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था। उसने मरने से पहले वाइस कॉल रिकार्डिंग कर भेजा। जिसमें वह बेहद डरा हुआ लग रहा है। पूरे मैसेज में वह यह नहीं बता रहा कि उसको किससे खतरा है। युवक की मौत की खबर सुनने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजन की ओर से पुलिस से पूरे मामले की जांच की मांग की गई है।