जमशेदपुर : जिले के बारीडीह स्थित मर्सी हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों का इलाज नहीं करने पर युवा कांग्रेस के नेताओं का गुस्सा फूट पड़ा और भारी संख्या में कार्यकर्ता धरना पर बैठ गए हैं. पूर्वी सिंहभूम जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नीरज सिंह ने अविलम्ब मरीज का ईलाज शुरू किए जाने की मांग की है. साथ ही ऐसा नहीं करने पर अस्पताल का चक्का जाम करने की चेतावनी दी है.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, अस्पताल में इलाज़रात मरीज विश्वनाथ भुईयां की पथरी का ऑपरेशन होना है. अस्पताल प्रबंधन द्वारा तकनीकी गड़बड़ी बताकर मरीज का इलाज नहीं किया जा रहा है. ऐसे में युवा कांग्रेसियों ने ऐसे अस्पतालों के खिलाफ मुहिम चलाने की बात कही है. पूर्वी सिंहभूम जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नीरज सिंह ने कहा कि वैसे मरीज जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन गुजर-बसर कर रहे हैं, वैसे मरीजों के पास आयुष्मान कार्ड रहने के बाद भी ईलाज नहीं करना अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही है, इसका युवा कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है.