गिरिडीह। जिले के धनवार थाना क्षेत्र के हेंब्रोडीह गांव के युवक ने शादी की पहली सालगिरह पर खुदकुशी कर ली। बताया गया कि शादी की पहली सालगिरह के मौके पर परिवार में जश्न का माहौल था।
इस बीच शुक्रवार की आधी रात 24 वर्षीय नरेश यादव का शव बाहर छज्जे में लगी कुंडी से झूलता मिला। सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के चचेरे भाई उमेश यादव ने कहा कि नरेश की पत्नी ने छह दिन पूर्व एक पुत्र को जन्म दिया है। अभी वह नर्सिंग होम में भर्ती है। पति के आत्महत्या की खबर उसे नहीं दी गई है।
सूचना पर पहुंची धनवार थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।