पालामू: तरसही थाना क्षेत्र के गुरहा गांव में 28 वर्षीय आमिर खान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. आमिर के पत्नी के साथ पिछले एक सप्ताह से विवाद चल रहा था, जिससे तनाव में आकर उसने गुरुवार दोपहर को आत्महत्या की। घटना के बाद पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
थाना प्रभारी नीरज साहू ने बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, क्योंकि कोई भी इस पर खुलकर बात करने को तैयार नहीं है. पुलिस ने आत्महत्या के लिए इस्तेमाल किए गए सिक्सर को जब्त कर लिया है और अब यह जांच कर रही है कि आमिर के पास इतना घातक हथियार कैसे आया.