रांची: राजधानी के लालपुर थाना क्षेत्र में रविवार को चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक के पास से करीब 11 लाख 45 हजार रुपए कैश बरामद किया गया है. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के क्रम में युवक ने बताया कि जब्त पैसा पंडरा बाजार व्यवसाय से संबंधित है. सूत्रों के मुताबिक खबर आ रही है कि यह पैसा व्यवसायी संजय अग्रवाल का है.

वहीं पैसे को जब्त करने के बाद पुलिस ने इस बात की जानकारी आयकर विभाग को दे दी है. जिसके बाद आईटी की टीम लालपुर थाना पहुंच कर युवक से पैसे के मामले में पूछताछ कर रही है. लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस काफी सतर्क हो गई है और वाहन चेकिंग अभियान में तेजी ले आई है. बता दें कि आदर्श आचार संहिता लगे होने के वजह से 50 हजार से अधिक कैश लेकर घूमने के दौरान अगर कोई व्यक्ति पकड़ाता है तो उसे पैसे से सबंधित सारी जानकारी देनी होगी.

ये भी पढ़ें:गीता कोड़ा को सामना करना पड़ा ग्रामीणों का विरोध, जेएमएम व बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

Share.
Exit mobile version