बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से जारी है, जो शाम 5 बजे तक चलेगा। 34 जिलों के 48 प्रखंडों में वोटिंग हो रही है। बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं, जितिया पर्व के बावजूद मतदान केंद्रों पर महिलाओं की लंबी कतारें लगी है। कुछ जगहों से छिटपुट घटनाओं की सूचना आ रही है। खबर लिखे जाने तक मुंगेर जिले में 34% तो मधेपुरा में 22.5% वोटिंग हुई है।
समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड के मानपुरा पंचायत के बूथ नंबर 43 के बाहर लोडेड पिस्टल और चार गोली के साथ एक युवक की गिरफ्तारी हुई है। युवक कमर में पिस्टल लेकर घूम रहा था। इधर, गया के टिकारी के दो जगहों पर मुखिया प्रत्याशियों के बीच झड़प हो गई। चुनाव में गड़बड़ी और मारपीट की सूचना पाकर SSP आदित्य कुमार समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
भोजपुर के कटरिया पंचायत के छछूडिह गांव में बूथ संख्या -158 के पीठासीन पदाधिकारी को ही पुलिस ने हिरासत में लिया है। बुजुर्ग महिला को मतदान कराने के लिए साथ में वोटिंग रूम पहुंच गए थे। नालंदा के प्यारेपुर पंचायत के दुर्गापुर गांव में निवर्तमान मुखिया राकेश कुमार के घर में SDO और DSP के नेतृत्व में छापेमारी की गई, जहां खाना बनाकर वोटरों के बीच पर रोशनी की तैयारी चल रही थी। सामान सहित निवर्तमान मुखिया राकेश कुमार को हिरासत में लिया गया है।
वहीं, मोतिहारी के फेनहारा की बूथ संख्या 48 पर बोगस वोटिंग रोकने के दौरान पुलिस और स्थानीय दबंगों में हाथपाई हो गई। दबंगों ने ASI की पिटाई कर दी। इधर, मुजफ्फरपुर के सरैया में मतदान केंद्र पर फायरिंग का मामला सामने आ रहा है। SDPO समेत कई अफसर मौके पर पहुंच गए हैं।
वोटिंग अपडेट….
- समस्तीपुर में बूथ पर पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार। चार जिंदा कारतूस भी बरामद।
- गया के टिकारी के दो जगहों पर मुखिया प्रत्याशियों के बीच झड़प ।
- पूर्णिया जिले के बनमनखी प्रखंड में मतदान केंद्र पर पल्स पोलियो और कोविड 19 टीकाकरण भी।
- भोजपुर के लहठान पंचायत के पिटरों गांव में बूथ संख्या 170 पर मतदाता की हार्ट अटैक से मौत।
- भोजपुर के लहठान पंचायत में बूथ संख्या 170 पर जमीन पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे महिला मतदाता।
- बेतिया के चनपटिया प्रखंड के उतरी घोघा पंचायत की बूथ संख्या 146 पर दो प्रत्याशियों में झड़प।मोतिहारी के फेनहारा की बूथ संख्या 48 पर ASI ने बोगस वोटिंग से रोका तो दबंगों ने पीटा।
- नालंदा के प्यारेपुर पंचायत के दुर्गापुर गांव में निवर्तमान मुखिया राकेश कुमार के घर छापेमारी। हिरासत में लिए गए।
- मुजफ्फरपुर के सरैया पंचायत में फारयिंग का मामला सामने आया है। SDPO समेत कई अफसर मौके पर पहुंचे।
- भोजपुर के छछूडिह गांव में बूथ संख्या -158 के पीठासीन पदाधिकारी को पुलिस ने हिरासत में लिया।
- मुजफ्फरपुर में बूथ संख्या 325 पर बवाल, सुरक्षाकर्मियों ने लोगों को खदेड़ा।
- भोजपुर के राजकीय मध्य विद्यालय तिलाठ बूथ संख्या 112,114 पर मतदान से पहले जमकर हंगामा।
- धर, मुजफ्फरपुर जिले के ही बूथ संख्या 325 पर वोटरों को लुभाने का प्रयास किया गया। इसे देखते ही दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया। सुरक्षकर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभाला और हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया। बूथ से 200 मीटर दूर रहने की चेतावनी दी।
इधर, मुजफ्फरपुर जिले के ही बूथ संख्या 325 पर वोटरों को लुभाने का प्रयास किया गया। इसे देखते ही दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया। सुरक्षकर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभाला और हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया। बूथ से 200 मीटर दूर रहने की चेतावनी दी।
भोजपुर के राजकीय मध्य विद्यालय तिलाठ बूथ संख्या 112,114 पर दो मुखिया प्रत्याशी आपस में भिड़ गए। दोनों प्रत्याशियों के समर्थक जमकर हंगामा करने लगे। इस कारण मतदान करीब 35 मिनट तक बाधित रहा। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत करवाया।