रांची: गोंदा थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. बुधवार को सीसीएल, गांधी नगर स्थित जूनियर डीएवी स्कूल के पास से युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि युवक का नाम प्रशांत है और वह मूल रूप से औरंगाबाद का रहने वाला है. फिलहाल वह गांधी नगर के ब्लैक डायमंड अपार्टमेंट में रहता है. उसके पास से 130 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त किया गया है.
बताया जाता है कि पुलिस ने युवक को संदिग्ध रूप से घूमते हुए देखा था जिसके बाद उसकी तलाशी ली गई. उसके पैंट के दोनों पॉकेट से कुल 130 एल्युमिनियम फाइल कोटेट ब्राउन शुगर का छोटा पुड़िया मिला है. पुड़िया को खोलकर देखा गया तो ब्राउन शुगर जैसा भूरा रंग का पाउडर मिला. पुलिस ने बताया कि जब्त ब्राउन शुगर के संबंध में पूछताछ करने पर प्रशांत सिंह ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. पुलिस की पूछताछ जारी है. वहीं पुलिस ने नशा का कारोबार करने वाले लोगों को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी और बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय पार्टियों के लोग दिल्ली से सरकार चलाते हैं : एनोस एक्का